भारत में स्वच्छ पानी की सबसे बड़ी झील कौनसी है?

(A) चिल्का
(B) लोकटक
(C) डल
(D) वुलर

Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

Answer : वुलर

Explanation : वुलर झील एशिया की सबसे बड़ी ताजे पानी की झीलों में से एक है। यह जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में स्थित है। यह झील झेलम नदी मार्ग में आती है तथा झेलम इसमें पानी भी डालती है और फिर आगे निकाल भी लेती है। मौसम के अनुसार, इस झील के आकार में विस्तार व सिकुड़न होता रहता है। इसका आकार 30 वर्ग किमी से 260 वर्ग किमी के बीच बदलता है। अपने बड़े आकार के कारण इस झील में बड़ी लहरें भी आती हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Swachh Pani Ki Sabse Badi Jheel Konsi Hai