भारत में सीमांत जोत का आकार है?

(A) 5 हेक्टेयर से अधिक
(B) 2 हेक्टेयर से अधिक
(C) 1 हेक्टेयर से अधिक
(D) 1 हेक्टेयर से कम

Question Asked : [MPPCS (Pre) 2015]

Answer : 1 हेक्टेयर से कम

भारत में सीमांत जोत (Marginal land holding) का आकार 1 हेक्टेयर से कम है। लघु जोतों का आकार 1-2 हेक्टेयर, उप-मध्यम जोतों का आकार 2-4 हेक्टेयर, मध्यम जोतों का आकार 4-10 हेक्टेयर तथा बृहद् जोतों का आकार 10 हेक्टेयर या इससे अधिक होता है। भारत में सकल जोतों में 67 प्रतिशत सीमांत जोतें, 18 प्रतिशत लघु जोतें, 10 प्रतिशत उप-मध्यम जोतें, 4 प्रतिशत मध्यम जोतें तथा 1 प्रतिशत से भी कम बृहद जोते हैं।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Seemant Jot Ka Aakar Hai