भारत में सबसे भयानक अकाल कब पड़ा?

(A) 1943 का अकाल
(B) 1966 का अकाल
(C) 1964 का अकाल
(D) 1770 का अकाल

Answer : 1943-44 में बंगाल का अकाल

Explanation : भारत में सबसे भयानक अकाल 1943-44 में बंगाल में पड़ा था। यह विश्व के इतिहास की सबसे बड़ी आपदाओं में से एक है। इस आपदा में 30 लाख लोगों ने भूख से तड़पकर अपनी जान गंवाई थी। ये दूसरे विश्वयुद्ध का समय था। ग्रामीण भारत में खाने-पीने की चीज़ें उपलब्ध नहीं होने के कारण लोग भूखे मर रहे थे। लोग कोलकाता, ढाका जैसे बड़े शहरों में खाने और आश्रय की तलाश में पहुंचने लगे। लेकिन वहां न खाना था, न रहने की जगह। इसलिए लोग कुत्ते-बिल्लियों से संघर्ष करते ताकि कुछ खाने को मिल जाए। यह एक प्राकृतिक आपदा न होकर मानवनिर्मित आपदा थी। ग्रामीण इलाकों में खाद्य पदार्थ सिर्फ़ इसलिए नहीं थे क्योंकि फ़सल बर्बाद हो गई थी बल्कि इसलिए भी क्योंकि अनाज को एक जगह से दूसरी जगह नहीं जाने दिया जा रहा था। वही ब्रिटिश अधिकारी और मध्यवर्ग भारतीय अपने क्लबों और घरों पर गुलछर्रे उड़ा रहे थे। 1942 के आखिर में और 1943 की शुरुआत में, वाइसराय लिनलिथगो, बंगाल के राज्यपाल जॉन हर्बर्ट, भारत में ब्रिटिश सेना के कमांडर-इन-चीफ जनरल औसिन्लेच्क और यहां तक कि दक्षिणी-पूर्वी एशिया के ब्रिटिश सेना के सुप्रीम कमांडर लार्ड लुइस माउंटबैटन ने बंगाल के लिए लंदन से खाद्य आयात करने के लिए अनुरोध किया था और सेना से ग्रामीणों को राहत सामग्री वितरित करने का आदेश दिया था।
Tags : 1943 का अकाल आधुनिक भारत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Sabse Bhayanak Akal Kab Pada