भारत में खिलाफत आंदोलन के नेता कौन थे?

(A) मोहम्मद अली और शौकत अली
(B) मोहम्मद अली जिन्नाह और शौकत अली
(C) मौलाना अबुल कलाम आजाद और रफी अहमद किदवई
(D) रफी अहमद किदवई और शौकत अली

Question Asked : UPPSC 2016

Answer : मोहम्मद अली और शौकत अली

खिलाफत आंदोलन के प्रमुख नेता मौलाना मोहम्मद अली और शौकत अली थे। तुर्की साम्राज्य के​ विभाजन के विरुद्ध शुरु ​हुए खिलाफत आंदोलन की अध्यक्षता दिल्ली में 24 नवंबर, 1919 में सम्मेलन की महात्मा गांधी ने की थी। ख़िलाफ़त आन्दोलन (1919-1922) भारत में मुख्य तौर पर मुसलमानों द्वारा चलाया गया राजनीतिक-धार्मिक आन्दोलन था। इस आन्दोलन का उद्देश्य (सुन्नी) इस्लाम के मुखिया माने जाने वाले तुर्की के ख़लीफ़ा के पद की पुन:स्थापना कराने के लिये अंग्रेज़ों पर दबाव बनाना था। सन् 1924 में मुस्तफ़ा कमाल के ख़लीफ़ा पद को समाप्त किये जाने के बाद यह अपने-आप समाप्त हो गया। लेकिन इसकी वजह से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और आजकल की भारतीय राजनीति में एक बहस का मुद्दा छिड़ गया। इसके मुख्य प्रणेता उत्तर प्रदेश के अली बंधुओं को पाकिस्तान में बहुत आदर से देखा जाता है।
Tags : आधुनिक इतिहास आधुनिक भारत इतिहास प्रश्नोत्तरी स्वतंत्रता आंदोलन
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Khilafat Andolan Ke Neta Kaun The