भारत में केंद्र सरकार की आय के दो सबसे बड़े स्रोत हैं?

(A) केंद्रीय उत्पाद कर व निगम कर
(B) तट कर व निगम कर
(C) केंद्रीय उत्पाद कर व तट कर
(D) तट कर व आयकर

Question Asked : [UPPCS (Pre) 2016]

Answer : केंद्रीय उत्पाद कर व तट कर

प्रश्नकाल में केंद्र सरकार की कर आय के दो सबसे बड़े स्त्रोत केंद्रीय उत्पाद कर एवं तट कर (सीमा शुल्क) थे। यही दो कर कर आगम के संयुक्त रूप से दो सबसे बड़े स्त्रोत थे। बजट वर्ष 2018-19 के बजट अनुमान एवं संशोधित अनुमान में कुल कर राजस्व क्रमश: 2271242 करोड़ रुपये तथा 2248175 करोड़ रुपये था। सर्वाधिक हिस्सा निगम कर (621000 करोड़ रुपये) एवं आयकर (529000 करोड़ रुपये) का था। बजट अनुमान 2019-20 के अनुसार, केंद्र सरकार के आय के शीर्ष तीन स्त्रोत निम्न हैं— निगम कर (21%), वस्तु एवं सेवाकर (19%) तथा आयकर (16%)।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Kendra Sarkar Ki Aay Ke Do Sabse Bade Srot Hain