भारत में कभी-कभी ‘हरित मंत्रालय’ कहा जाने वाला मंत्रालय कौन-सा है?

(A) कृषि एवं ग्राम विकास
(B) पर्यावरण एवं वन
(C) धरातल और परिवहन
(D) नगर विकास और भू-दृश्य निर्माण

Answer : पर्यावरण एवं वन

Explanation : भारत में कभी-कभी 'हरित मंत्रालय' कहा जाने वाला मंत्रालय पर्यावरण एवं वन है। यूनियन मिनिस्टरी ऑफ इनवॉएरमेंट एण्ड फॉरेस्ट (Union Ministry of Environment and Forest) को 'ग्रीन मिनिस्ट्री' (Green Ministry) के नाम से जाना जाता है। इसकी जिम्मेदारी पूरे देश में इनवॉयरमेंटल तथा फॉरेस्टरी प्रोग्राम को बनाना, प्रोत्साहित करना, चलाना तथा लागू करना है। इसका मुख्य कार्य भारत के फ्लोरा तथा फॉना का सर्वेक्षण तथा संरक्षण करना है। प्रदूषण को रोकना तथा संरक्षित करना, वृक्षारोपण करना भी इसी का काम है। यह भारत के राष्ट्रीय पार्कों के प्रशासन के लिए भी जिम्मेदार है।
Tags : कृषि प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Kabhi Kabhi Harit Mantralaya Kaha Jane Wala Mantralaya Konsa Hai