भारत में एकल संक्रमणीय मत पद्धति से कौन चुना जाता है?

(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) लोकसभा का अध्यक्ष
(D) राज्यपाल

Answer : राष्ट्रपति

Explanation : भारत में एकल संक्रमणीय मत पद्धति से राष्ट्रपति चुना जाता है। राष्ट्रपति के चुनाव में एकल हस्तांतरणीय वोट का प्रयोग किया जाता है। वोटर एक ही वोट देता है पर वह सभी कैंडिडेट्स में से अपनी वरीयता तय कर देता है अर्थात् मतपत्र पर बता देता है कि उसकी पहली पसंद दूसरी और, तीसरी कौन है मतपत्र पर कोई निर्वाचक मौजूद नहीं होता, जबकि मतपात्र पर दो कॉलम होते हैं और पहले कॉलम में कैंडिडेट का नाम लिखा होता है और दूसरे कॉलम में वरीयता आदेश लिखा जाता है। राष्ट्रपति के चुनाव में सबसे अधिक वोट प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को विजेता नहीं घोषित किया जाता, बल्कि वही राष्ट्रपति बनता है, जो संसादों और विधायकों के वोटों के कुल वेटेज का आधा से ज्यादा हिस्सा प्राप्त कर लेता है। इस चुनाव में पहले से ही यह तय होता है कि जीतने के लिए कितने वोटों की आवश्यकता होगी।
Tags : राष्ट्रपति
Useful for : IBPS, SSC CGL, SSC CHSL or SSC MTS
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Ekal Sankramaniya Mat Paddhati Se Kaun Chuna Jata Hai