भारत में द्वैध शासन प्रारंभ किया गया?

(A) गवर्नमेंट आॅफ इंडिया, 1935 से
(B) मार्ले मिंटों सुधारों से
(C) मॉन्टफोर्ड सुधारों से
(D) साइमन कमीशन योजना से

Question Asked : UPPSC 2004

Answer : मॉन्टफोर्ड सुधारों से

भारत में द्वैध शासन प्रारंभ मॉन्टफोर्ड सुधारों से किया गया। भारत में द्वैध शासन 1919 ई. के एक्ट में सबसे महत्वपूर्ण परिवर्तन प्रांतीय प्रशासन में आया जो मांटफोर्ड सुधारों का परिणाम था। मांटफोर्ड रिपोर्ट में कहा गया कि 'प्रांत में पहले उत्तरदाई सरकार स्थापित करने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए जिसमें हमें अपने उत्तरदायित्व को ध्यान में रखते हुए उन्हें अधिकाधिक वैधानिक तथा प्रशासनिक स्वतंत्रता देनी होगी। इस उद्देश्य से प्रांतों में दोहरी प्रशासनिक प्रणाली प्रारंभ की गई इससे प्रांतीय विषयों को दो भागों में बांट दिया गया। आरक्षित तथा हस्तांतरित विषय। आरक्षित विषयों का प्रशासन-गवर्नर, उन पार्षदों की सहायता से करता था, जिन्हें वह मनोनीत करता था। हस्तांतरित विषयों का प्रशासन गवर्नर उन मंत्रियों की सहायता से करता था जिन्हें वह निर्वाचित सदस्यों में से नियुक्त करता था।
Tags : आधुनिक इतिहास आधुनिक भारत इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Dwed Shasan Prarambh Kiya Gaya