भारत में अधिकतर किस प्रकार के वन पाए जाते हैं?

(A) पतझड़ वन
(B) कंटीले वन
(C) ज्वारीय वन
(D) पर्वतीय वन

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : पतझड़ वन

Explanation : भारत में अधिकतर प​तझड़ वन प्रकार के वन पाए जाते हैं। उष्णकटिबंधी पर्णपाती वन को मानसूनी वन के रूप में भी जाना जाता है, ये वन भारत में कुल वन क्षेत्र के आधे से ​अधिक क्षेत्र में फैले हुए हैं। उष्णकटिबंधीाय पर्णपाती वन भारत में निश्चित रूप से वर्षा और शुष्क ऋतुओं में, लगभग 100 से 200 सेमी. वार्षिक वर्षा वाले क्षेत्रों में पाए जाते हैं।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Adhiktar Kis Prakar Ke Van Paye Jate Hain