भारत में विशेष आर्थिक क्षेत्र नीति घोषित की गई थी?

(A) अप्रैल 2000 में
(B) अप्रैल 2001 में
(C) अप्रैल 2002 में
(D) अप्रैल 2003 में

Question Asked : UPPCS (Mains) 2017, UPPCS (Mains) 2015, UPRO/ARO (Mains) 2014

Answer : अप्रैल 2000 में

Explanation : भारत में विशेष आर्थिक क्षेत्र नीति अप्रैल 2000 में घोषित की गई थी। निकासी एवं नियंत्रण में अभिज्ञ कमियों, विश्वस्तरीय अवसंरचनाओं के अभाव, अस्थायी आर्थिक स्थति से उत्पन्न त्रुटियों को दूर करने एवं भारत में अधिकाधिक विदेशी निवेश को आकर्षित करने की दृष्टि से अप्रैल 2000 में विशेष आर्थिक क्षेत्र नीति की घोषणा की गई। आपको बता दे कि विशेष आर्थिक क्षेत्र यानि सेज़ (SEZ) विशेष रूप से पारिभाषित उस भौगोलिक क्षेत्र को कहते हैं, जहाँ से व्यापार, आर्थिक क्रियाकलाप, उत्पादन तथा अन्य व्यावसायिक गतिविधियों को संचालित किया जाता है। ये क्षेत्र देश की सीमा के भीतर विशेष आर्थिक नियम-कायदों को ध्यान में रखकर व्यावसायिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिये विकसित किये जाते हैं। भारत उन शीर्ष देशों में से एक है, जिन्होंने उद्योग तथा व्यापार गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये विशेष रूप से ऐसी भौगोलिक इकाइयों को स्थापित किया। भारत पहला एशियाई देश है, जिसने निर्यात को बढ़ाने के लिये 1965 में कांडला में एक विशेष क्षेत्र की स्थापना की थी। इसे एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग ज़ोन (EPZ) नाम दिया गया था।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Me Vishesh Aarthik Kshetra Niti Ghoshit Ki Gayi Thi