भारत में उष्णकटिबंधीय कांटेदार वन कहाँ पाए जाते हैं?

(A) राजस्थान
(B) दक्षिणी पश्चिमी हरियाणा
(C) गुजरात
(D) उपयुक्त सभी जगह

Answer : राजस्थान, गुजरात, दक्षिणी पश्चिमी हरियाणा व दक्षिणी पश्चिमी पंजाब

Explanation : भारत में उष्णकटिबंधीय कांटेदार वन राजस्थान, गुजरात, दक्षिणी पश्चिमी हरियाणा व दक्षिणी पश्चिमी पंजाब में पाए जाते हैं। शुष्क मरुस्थलीय कांटेदार वन (Arid Thory vegetation) उन स्थानों पर पाये जाते हैं जहां औसत वर्षा 50 सेमी. से भी कम होती है। इन क्षेत्रों में उगने वाले पेड़-पौधों में छोटे आकार के पेड़-पौघों और कांटेदार झाड़ियों की बहुलता देखी जा सकती है। शुष्क मरुस्थलीय वनों के कांटेदार वृक्षों में नागफनी, बबूल, रीण, बेर, आंवला, खजूर, खेजड़ा, केर और करील आदि पाये जाते है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Me Ushnakatibandhiya Kantedar Van Kaha Paye Jate Hain