भारत में सेवा कर की शुरुआत कब हुई?

(A) 1994-95
(B) 1996-97
(C) 1998-99
(D) 1991-92

Question Asked : 56th to 59th BPSC (Pre) 2015

Answer : 1994-95

Explanation : भारत में सेवा कर की शुरुआत वर्ष 1994-95 में हुई। इसे वित्त अधिनियम, 1994 के अध्याय V द्वारा शुरू किया गया था, जो आज तक जारी है। सेवा कर/सर्विस टैक्स (Service Tax) भारत में लगाए जाने वाले अप्रत्यक्ष करो में से एक है। इसे चेलैया समिति की संस्तुति पर वर्ष 1994-95 के वित्तीय वर्ष की अवधि में लागू किया गया था। यह संघ सूची का विषय है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है सेवा कर या सर्विस टैक्स (Service Tax) किसी व्यक्ति या कंपनी द्वारा प्रदान की गयी सेवाओं पर लगाया जाता है। जैसे कि आप किसी होटल में जाते हैं, वहां आपको अलग अलग तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है जिसके लिए आप भुगतान करते है, उसी के साथ कुछ अन्य छोटी-मोटी सेवाएं भी आपको प्रदान की जाती है जैसे: रूम सर्विस या कोई और सेवा जिसके लिए आपको कुल खर्च में कुछ और राशि जोड़कर देनी पड़ती है, जिसे सेवा कर/सर्विस टैक्स (Service Tax) कहते हैं।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Me Seva Kar Ki Shuruat Kab Hui