भारत में कुल कितने हवाई अड्डे हैं?

(A) 120 हवाई अड्डे
(B) 125 हवाई अड्डे
(C) 130 हवाई अड्डे
(D) 137 हवाई अड्डे

flight

Answer : 137 हवाई अड्डे

भारत में कुल 137 हवाई अड्डे हैं। इसकी पूरी सूची भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की वेबसाइट पर दी गई है। लेकिन एएआई केवल 125 हवाई अड्डों का ही प्रबंधन करता है जिसमें 11 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डें, 8 सीमा शुल्क हवाई अड्डें, 81 घरेलू हवाई अड्डें तथा रक्षा वायु क्षेत्रों में 25 सिविल एंक्लेव शामिल हैं। सुरक्षित विमान प्रचालन हेतु भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सभी हवाई अड्डों एवं 25 अन्य‍ स्थानों पर जमीनी अधिष्ठापनों के साथ संपूर्ण भारतीय वायु क्षेत्र एवं समीपवर्ती महासागरीय क्षेत्रों में वायु ट्रैफिक प्रबंधन सेवाएं (एटीएमएस) भी प्रदान करता है।
Tags : कौन क्या है
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Me Kul Kitne Hawai Adde Hain