भारत में गरम दल आंदोलन का पिता किसे कहा जाता है?

(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) बल्लभ भाई पटेल
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) मोतीलाल नेहरू

Answer : बाल गंगाधर तिलक

Explanation : भारत में गरम दल आंदोलन का पिता लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक (Bal Gangadhar Tilak) को कहा जाता है। बंगाल विभाजन के बाद से ही कांग्रेस में मतभेद उभरकर सामने आने लगे थे और ये पार्टी दो विचारधाराओं में बंट गई थी। एक विचारधारा के लोग वो थे जो शांति से अंग्रेजों से बात करके या अंग्रेजी हुकूमत के सहयोग से सरकार बनाना चाहते थे, वहीं दूसरी विचारधारा के लोग शुद्ध रूप से अंग्रेजों से मुक्त होकर अपनी सरकार बनाना चाहते थे।

26 दिसंबर, 1907 को सूरत अधिवेशन का आयोजन किया गया। गरम दल ने सूरत कांग्रेस का अध्यक्ष पहले लोकमान्य तिलक को और बाद में लाला लाजपत राय को बनाना चाहा, परंतु नरम दल ने डॉ. रासबिहारी घोष को अधिवेशन का अध्यक्ष बनाया। अधिवेशन में कांग्रेस का दो भागों में विभाजन हो गया। 1916 में कांग्रेस के ‘लखनऊ अधिवेशन’ में पुनः दोनों दलों का आपस में विलय हो गया। साथ ही यहां मुस्लिम लीग संग भी समझौता किया गया। इसमें भारत सरकार के ढांचे और हिन्दू तथा मुसलमान समुदायों के बीच सम्बन्धों के बारे में प्रावधान था। मोहम्मद अली जिन्नाह और बाल गंगाधर तिलक इस समझौते के प्रमुख निर्माता थे।

कांग्रेस की दोनों विचारधाराओं के बीच में बिल्कुल समानता नहीं थी। गरम दल के नेता कांग्रेस में मौजूद वे नेता थे जो यह मानते थे कि अंग्रेज भारत में शासन करने आए हैं और उनकी भारतीयों की भलाई में कोई रुचि नहीं है। यह नेता मानते थे कि बिना आंदोलन अंग्रेजों को दबाव में नहीं लाया जा सकता और उन्हें सुधार के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है। गरम दल के प्रमुख नेताओं को लाल, बाल, पाल, के नाम से जाना जाता है। अर्थात लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक, बिपिन चंद्र पाल। ब्रिटिश राज में ही स्वशासन आ जाए। इस विचारधारा के नेताओं को नरम दल के नाम से जाना गया, इसमें प्रमुख नेता थे दादा भाई नौरोजी, गोपाल कृष्ण गोखले, फिरोजशाह मेहता, व्योमेश चंद्र बनर्जी, मोतीलाल नेहरू आदि। यह नेता अक्सर अंग्रेजों के साथ बैठक करते थे और उन्हें अपना प्रतिवेदन देते थे।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी बाल गंगाधर तिलक
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Me Garam Dal Andolan Ka Pita Kise Kaha Jata Hai