भारत की सीमा पर कौन-कौन से देश है?

(A) बांग्लादेश, चीन, म्यांमार, थाईलैंड, अफनागिस्तान
(B) बांग्लादेश, चीन, पाकिस्तान, नेपाल, म्यांमार, भूटान, अफनागिस्तान
(C) बांग्लादेश, थाईलैंड, पाकिस्तान, नेपाल, म्यांमार, भूटान
(D) पाकिस्तान, नेपाल, म्यांमार, भूटान, थाईलैंड

Border-Lines-of-India

Answer : बांग्लादेश, चीन, पाकिस्तान, नेपाल, म्यांमार, भूटान और अफनागिस्तान

Explanation : भारत की सीमा पर बांग्लादेश, चीन, पाकिस्तान, नेपाल, म्यांमार, भूटान और अफनागिस्तान देश है। कुल 7 भारत के पड़ोसी देश है ​जो पश्चिम में पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान, उत्तर में चीन, नेपाल और भूटान तथा पूर्व में म्यांमार एवं बांग्लादेश। भारत की कुल 15106,7 किमी सीमा रेखा 92 जिलों एवं 17 राज्यों से होकर गुजरती है। भारत की तट रेखा 7516,6 किमी है, जो 13 राज्यों एवं संघ शासित क्षेत्रों को छूती है। वस्तुत: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, दिल्ली, हरियाणा एवं चण्डीगढ़ को छोड़कर देश के सारे राज्य एवं संघ शासित क्षेत्र अन्तर्राष्ट्रीय सीमा या तटरेखा को छूते हैं।

भारत-अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के बीच डूरण्ड रेखा, भारत-चीन सीमा के बीच मैकमोहन रेखा है। भारत एवं पाकिस्तान तथा भारत एवं बांग्लादेश के बीच रेडक्लिफ रेखा का निर्धारण वर्ष 1947 के विभाजन के परिणामस्वरूप किया गया। बांग्लादेश एवं त्रिपुरा राज्य के बीच की सीमा को शून्य रेखा (Zero Line) कहते हैं।
Tags : भारत का भौतिक भूगोल भूगोल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Bharat Ki Seema Par Kaun Kaun Se Desh Hai