भारत के ‘विनिवेश आयोग’ का प्रथम अध्यक्ष कौन था?

(A) जी वी रामकृष्णन
(B) स रंगराजन
(C) अरुण जेटली
(D) मोंटेक सिंह अहलूवालिया

Question Asked : [UPPCS (Spl) (Mains) 2004]

Answer : जी वी रामकृष्णन

विनिवेश की प्रक्रिया अपने हिस्से की पूंजी को बेचकर अपनी अंश पूंजी को कम करती है। वर्ष 1996 में जी वी रामकृष्ण की अध्यक्षता में विनियोग आयोग का गठन किया गया था। अगस्त, 1999 में इस आयोग ने 58 सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के बारे में अपनी सिफारिशें दी, जिसमें यह कहा गया कि 41 मामलों में सार्वजनिक विक्रय की अपेक्षा रणनीतिक विक्रय का प्रयोग करना चाहिए। इसने केवल 5 सार्वजनिक उद्यमों में सार्वजनिक विक्रय की नीति की सिफारिशे दी।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ke Vinivesh Aayog Ka Pratham Adhyaksh Kaun Tha