Explanation : केंद्र सरकार ने 28 जनवरी 2022 को अर्थशास्त्री वी अनंत नागेश्वरन को मुख्य आर्थिक सलाहकार यानि सीईए नियुक्त किया। क्रेडिट सुइस ग्रुप एजी और जूलियस बेयर ग्रुप के साथ काम कर चुके और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े नागेश्वरन ने के वी सुब्रमण्यम का स्थान लिया। जिन्होंने अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद दिसंबर 2021 में सीईए का पद छोड़ दिया था।
इस पद पर नियुक्ति से पहले नागेश्वरन लेखक, शिक्षक और सलाहकार के रूप में काम कर रहे थे। वह भारत और सिंगापुर के कई बिजनेस स्कूलों और प्रबंधन संस्थानों में पढ़ा भी चुके हैं। वह आईएफएमआर ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन भी रह चुके हैं। इसके अलावा वो क्रिया यूनिवर्सिटी में भी विजिटिंग प्रोफेसर रह चुके हैं। डॉक्टर नागेश्वरन 2019 से 2021 तक प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अशंकालिक सदस्य भी रह चुके हैं। देश में आम बजट से पहले पेश होने वाली आर्थिक समीक्षा को तैयार करने की जिम्मेदारी मुख्य आर्थिक सलाहकार की होती है। उन्होंने भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद से प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा और एमहर्स्ट में मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की डिग्री भी प्राप्त की है। आर्थिक समीक्षा को तैयार करने की जिम्मेदारी सीईए की होती है।....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
Explanation : वाटरक्रेडिट (WaterCredit) इनिशिएटिव को सामाजिक उद्यमी गैरी ह्वाइट और हॉलीवुड अभिनेता मैट डेमन ने अपने संगठन water.org के माध्यम से वित्त पोषित किया है, जिसने वाटरक्रेडिट कार्यक्रमों में $2.2 मिलियन का निवेश किया है। वाटरक्रेडिट व ...Read More
Explanation : भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में, मांग-प्रेरित मुद्रास्फीति या उसमें वृद्धि, विस्तारकारी नीतियों, राजकोषीय प्रोत्साहन (कर में कमी, ऋण में वृद्धि), व उच्च क्रय शक्ति (क्रय शक्ति का बढ़ना) के कारणों से होती है। मांग-प्रेरित मुद्रा ...Read More
Explanation : लोगों की बैंकिंग आदतों/व्यवहारों में वृद्धि से किसी अर्थव्यवस्था में मुद्रा गुणक में वृद्धि होती है। मुद्रा गुणक किसी अर्थव्यवस्था में कुल मुद्रा पूर्ति और उच्च शक्तिशाली मुद्रा के स्टॉक के अनुपात को व्यक्त करता है। मुद्रा गुणक ए ...Read More
Explanation : एक्सिस बैंक में मिनिमम बैलेंस 15000 रुपये होना चाहिए। Axis Bank के 1 मई 2021 को जारी नए नियम के अनुसार मेट्रो शहरों के जिन लोगों ने एक्सिस बैंक में इजी सेविंग स्कीम के तहत खाता खुला है, उनके लिए मिनिमम बैंक बैलेंस से जुड़ी अनिवार ...Read More
Explanation : एक्सिस बैंक के सीईओ अमिताभ चौधरी (Amitabh Chaudhry) है। निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक (Axis Bank) के निदेशक मंडल ने 14 अक्टूबर 2021 को अमिताभ चौधरी को तीन साल के लिये फिर से बैंक का प्रबंध निदेशक और सीईओ बनाने को मंजूरी दे दी। उनक ...Read More
Explanation : तारापोर समिति पूंजी खाता परिवर्तनीयता पर रिपोर्ट से संबंधित है। पूंजी खाता पर परिवर्तनीयता के सम्बन्ध में रिज़र्व बैंक द्वारा सावक सोहराब तारापोर की अध्यक्षता में गठित समिति ने जून 1997 में कुछ निश्चित दशाओं की पूर्ति पर क्रमिक ढं ...Read More
Explanation : भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) नामक संस्था करती है। राष्ट्रीय आय से आशय किसी देश में एक वर्ष के मध्य में उत्पादित सभी वस्तुओं एवं सेवाओं के बाजार मूल्य के योग से है, जिसे ह्रास घटाकर व विदेशी लाभ जोड ...Read More
Explanation : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल 5 वर्ष होता है। सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एच एल दत्तू को 23 जनवरी, 2016 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष बनाया गया। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एक स्वतन्त्र वैधानिक ...Read More
Explanation : मर्चेंट डिस्काउंट रेट (Merchant Discount Rate- MDR) किसी डेबिट या क्रेडिट कार्ड द्वारा लेन-देन पर भुगतान प्रसंस्करण सेवाओं के लिए व्यापारी से ली गई शुल्क दर को कहा जाता है। इस दर से प्राप्त रकम दुकानदार या कम्पनी के पास नहीं जाती ...Read More
Explanation : खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने गुजरात में पहला रेशम प्रसंस्करण संयंत्र (सिल्क प्रोसेसिंग प्लांट) खोला है। खादी व ग्रामोद्योग आयोग सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्रालय के अधीन आने वाली शीर्ष संस्था हैं जिसकी स्थापना वर्ष 1956 ...Read More
Web Title : Bharat Ke Mukhya Arthik Salahkar Kaun Hai