भारत के किस स्थल की खुदाई से लौह धातु के प्रचलन के प्राचीनतम प्रमाण मिले हैं?

(A) तक्षशिला
(B) अतरंजीखेड़ा
(C) कौशाम्बी
(D) हस्तिनापुर

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1998]

Answer : अतरंजीखेड़ा

अतरंजीखेड़ा (एटा, उत्तर प्रदेश) की खुदाई से कुछ लोहे के उपकरण प्राप्त हुए हैं। विद्वानों ने इसका समय ई पू प्रथम सहस्त्राब्दि निर्धारित किया है। इससे सिद्ध होता है कि उत्तरी भारत में 1000 ई.पू. से लौहे के उपकरणों का प्रयोग होने लगा था, इसे अभी तक प्राचीनतम साक्ष्य माना जाता था। ज्ञातव्य है कि​ हाल की खुदाई और NCERT के शोधों ने 1500 ई. पू में लोहे के इस्तेमाल की बात स्वीकारी है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ke Kis Sthal Ki Khudai Se Loha Dhatu Ke Prachalan Ke Prachintam Praman Mile Hain