भारत के 66वें शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं?

(A) रौनक साधवानी
(B) जी आकाश
(C) एम प्रणेश
(D) अमेया ऑडी

Answer : जी आकाश

Explanation : भारत के 66वें शतरंज ग्रैंडमास्टर तमिलनाडु के जी आकाश बने हैं। जबकि उनके राज्य के एम प्रणेश और गोवा के अमेया ऑडी अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स बन गए हैं। चेन्नई के इस खिलाड़ी की फिडे रेटिंग 2495 है। आकाश ने 2014 में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के लिए एक ब्रेक लिया। उन्होंने 2018 में वापसी की और अपने प्रतिष्ठित जीएम खिताब को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की। इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट आकाश ने पिछले साल सिक्किम में नेशनल 'ए' चैंपियनशिप में तीसरा जीएम मानदंड अर्जित किया और इस साल के शुरू में प्राग में चौथा जीएम मानदंड था। चेन्नई के इस खिलाड़ी ने पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन के विश्वेश्वरन से ट्रेनिंग ली है।
Tags : खेल करेंट अफेयर्स खेल जगत प्रश्नोत्तरी खेल प्रश्नोत्तरी शतरंज
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ke 66ve Shatranj Grandmaster Kaun Bane Hain