Explanation : भारत का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन गोरखपुर है। गोरखपुर में दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म बनाया गया है जिसकी लंबाई 1355 मीटर है। इससे पहले तक दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में है, जिसकी लंबाई 1072 मीटर है। गोरखपुर के इस प्लेटफॉर्म पर 26 बोगियों वाले दो ट्रेनों को एक साथ खड़ा किया जा सकता है। गोरखपुर से रोजना तकरीबन 170 ट्रेनों का आवागमन होता है। गोरखपूर को पूर्वी उत्तर प्रदेश की राजधानी भी कहा जाता है और यह पूर्वोत्तर रेलवे का मुख्यालय भी है। आपको बता दे कि नेपाल से सटा पूर्वी उत्तर प्रदेश का शहर गोरखपुर अपनी एक विशेष पहचान के लिए विश्व प्रसिद्ध शहर है।
दुनिया के 5 सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म
-गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, 1300 मीटर
-खड़गपुर, वेस्ट बंगाल, 1072 मीटर
-स्टेट स्ट्रीट सेंटर सबवे स्टेशन शिकागो, यूएसए, 1067 मीटर
-ड्यूनेडिन रेलवे स्टेशन, ड्यूनेडिन, ओटागो, न्यूजीलैंड, 1000 मीटर
-शेरिटन शटल टर्मिनल, फोकेस्टन, युनाइटेट किंगडम, 791 मीटर
....अगला सवाल पढ़े