भारत का प्रथम व्यावसायिक जलीय रोबोटिक ड्रोन कौन सा है?

(A) फोकल
(B) डॉर्नियर-228
(C) आई रोव टयूना
(D) रुस्तम

Question Asked : UP Degree College Lecturer 2017

Answer : आई रोव टयूना (Eye Rov Tuna)

Explanation : भारत का प्रथम व्यावसायिक जलीय रोबोटिक ड्रोन आई रोव टयूना है। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के द्वारा अप्रैल 2018 में शुरू किए गए रक्षा उत्कृष्टता में नवाचार कार्यक्रम (iDex) के तहत केरल के स्टार्टअप द्वारा विकसित आई रोव टयूना (Eye Rov Tuna) ड्रोन को बहुत सराहा गया और इसके अनुप्रयोग रक्षा क्षेत्र के साथ-साथ महासागरीय शोध कार्य, विशेषकर तेल और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में भी होंगे। यह अंडरवाटर रोबोटिक ड्रोन जहाजों में आई दरार या तेल की पाइपलाइन में किसी नुकसान को पता लगा सकता है। डीआरडीओ और बीपीसीएल ने भी इसकी शुरूआती फंडिंग में मदद की। iDex की शुरुआत नवाचार अपनाने वाले और तकनीकी समाधानों को प्रयोग में लाने वाले स्टार्टअप की सहायता से रक्षा तथा वायुक्षेत्र में नवाचार और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने वाले इकोसिस्टम को स्थापित करने हेतु की गई थी।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ka Pratham Vyavsayik Jaliy Robotic Drone Kaun Sa Hai