Explanation : भारत का पहला प्लाज्मा बैंक दिल्ली में खोला गया है। कोरोना (Corona) की अभी तक कोई दवा की खोज न होने के कारण और प्लाज्मा थैरेपी (Plaza therapy) के जरिए सकारात्मक नतीजे देखने के कारण दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने 2 जुलाई 2020 से प्लाजमा बैंक की शुरुआत की। दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलिअरी साइसेंस यानी आईएलबीएस अस्पताल में पहले प्लाज्मा बैंक की शुरुआत हुई है। इस योजना के तहत जो व्यक्ति कोरोना से ठीक हुआ है और अपना प्लाज्मा दान देना चाहता है। वह दिल्ली सरकार को 8800007722 नंबर पर व्हाट्सअप कर सकता है, या फिर 1031 पर कॉल भी कर सकता है। प्लाज्मा डोनर को दिल्ली सरकार सम्मानित करते हुए गौरव पत्र भी प्रदान करेंगी।
ऐसे लोग अपना प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं–
1. कोरोना पॉजिटिव हुए हों
2. अब नेगेटिव हो गए हों
3. उन्हें ठीक हुए 14 दिन हो गए हों
4. वो स्वस्थ महसूस कर रहे हों और प्लाज्मा डोनेट करने के लिए उत्साहित हों
5. उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
हालांकि कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो प्लाज्मा नहीं दे सकते जैसे –
1. जिनका वजन 50 किलो से कम है
2. गर्भवती महिलाएं
3. डायबिटीज के मरीज जो इंसुलिन ले रहे हो
4. ब्लड प्रेशर 140 से ज्यादा हो
5. ऐसे मरीज जिनको बेकाबू डायबिटीज हो या हाइपरटेंशन हो
6. कैंसर से ठीक हुए व्यक्ति
7. जिन लोगों को गुर्दे/ह्रदय/फेफड़े या लीवर की पुरानी बीमारी हो
....अगला सवाल पढ़े