भारत का पहला ‘कचरा कैफे’ कहां शुरू हुआ?

(A) नई दिल्ली
(B) लखनऊ
(C) अम्बिकापुर
(D) जयपुर

Answer : अम्बिकापुर (छत्तीसगढ़)

Explanation : भारत का पहला 'कचरा कैफे' अम्बिकापुर (छत्तीसगढ़) में शुरू हुआ। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने 9 अक्टूबर, 2019 को अम्बिकापुर (छत्तीसगढ़) में भारत के पहले 'कचरा कैफे' का उद्घाटन किया। इस कैफे में प्लास्टिक कचरे को जमा करने पर 'खाद्य सामग्री' दी जाएगी जो पूर्णत: नि:शुल्क होगी। यह खाद्य सामग्री नगर निगम द्वारा दी जाएगी। गरीब तथा गृहविहीन लोगों के लिए यह योजना आरंभ की गई है। अम्बिकापुर को इंदौर के बाद भार का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। प्लास्टिक का प्रयोग सड़कों के निर्माण में किया जाना है। 'कचरा कैफे' की योजना को आगे बढ़ाने के लिए रु 5 लाख का बजटीय उपबंध किया गया है। इस अभियान को 'स्वच्छ भारत अभियान' से जोड़ा गया है।
Tags : छत्तीसगढ़ प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Bharat Ka Pahla Kachra Kaise Kaha Shuru Hua