भारत का पहला केबल रेल ब्रिज कहाँ बनाया जा रहा है?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) केरल
(C) जम्मू कश्मीर
(D) उत्तराखंड

indian-railway

Answer : जम्मू कश्मीर

Explanation : भारत का पहला केबल रेल ब्रिज जम्मू कश्मीर में बनाया जा रहा है। केबल ब्रिज 473.25 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा होगा। इस ब्रिज को 96 केबल का सपोर्ट दिया गया है। कश्मीर में भारतीय रेलवे की ओर से देश का पहला केबल रेल ब्रिज (India's 1st Cable-Stayed Rail Bridge) का निर्माण जनवरी 2017 में शुरू हुआ था और जून 2021 तक इसके निर्माण कार्य पूर्ण हो सकेगा। यह पुल कश्मीर (Cable-Stayed Rail Bridge in Kashmir) को शेष भारत से रेलवे ट्रैक ( Railway Track ) के जरिये जोड़ेगा। माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के आधार शिविर कटड़ा और रियासी के बीच अंजी खड्ड पर इसे बनाया जा रहा है। बता दें कि कटरा-बनिहाल रेलवे ट्रैक पर बन रहा केबल रेल पुल देश का पहला रेल पुल होगा।

कोंकण रेलवे कार्पोरेशन को इस ब्रिज के निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि जहां यह ब्रिज बन रहा है, वहां की भू-विज्ञान बहुत जटिल है। अत्यधिक टूटी और संयुक्त चट्टानों के बीच निर्माण कार्य किया जा रहा है। कभी चट्टानों से पानी आना शुरू हो जाता है, तो कभी टूट कर मलबा गिरने लगता है। इस निर्माण में करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है। कोंकण रेलवे को पहले पुल को तीन वर्ष के भीतर पूरा करना था। लेकिन कठिन परिस्थितियों के कारण अब यह जून 2021 तक पूरा होने की उम्मीद है।
Tags : भारतीय रेल रेलवे प्रश्नोत्तरी रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ka Pahla Cable Rail Bridge Kaha Banaya Ja Raha Hai