भारत का 13वां प्रमुख बंदरगाह कहां स्थापित होगा?

(A) केरल
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु

Answer : महाराष्ट्र

Explanation : भारत का 13वां प्रधान बंदरगाह महाराष्ट्र राज्य में स्थापित किया जाने वाला है। इस वधावन बंदरगाह को 'लैंडलॉर्ड पोर्ट मॉडल' के तहत विकसित किया जाएगा। लैंडलॉर्ड पोर्ट मॉडल में बंदरगाह प्राधिकरण एक नियामक निकाय तथा ज़मीन के मुखिया के रूप में कार्य करता है, जबकि निजी कंपनियां बंदरगाह के संचालन (मुख्य रूप से कार्गो-हैंडलिंग गतिविधियां) का काम करती हैं। इस पोर्ट के विकास के लिये जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (JNPT) बंदरगाह अवसंरचना का विकास करेगा बाकी सभी व्यावसायिक गतिविधियां निजी डेवलपर्स द्वारा पीपीपी मॉडल के तहत की जाएगी। वर्तमान में भारत में ये 12 बड़े बंदरगाह हैं - दीनदयाल (पुराना नाम कांडला), मुंबई, जेएनपीटी, मोरमुगांव, न्यू मंगलौर, कोचीन, चेन्नई, कामराजार (पहले एन्नोर), वीओ चिदंबरनार, विशाखापट्टनम, पारादीप और कोलकाता (हल्दिया सहित)।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ka 13 Va Pramukh Bandargah Kaha Sthapit Hoga