भगवान शिव के त्रिशूल का नाम क्या है?

What is the name of Lord Shiva Trishul

(A) तक्षक
(B) वासुकी
(C) कारकोटक
(D) कोई अलग नाम नहीं

lord-shiva

Answer : कोई अलग नाम नहीं है

भगवान शिव के त्रिशूल का कोई अलग से नाम नहीं है। भगवान शिव का प्रमुख अस्त्र त्रिशूल है। त्रिशूल शब्द का अर्थ संस्कृत और पाली में 'तीन भाला' है। शिव का त्रिशूल पवित्रता एवं शुभकर्म का प्रतीक है तथा इसमें मनुष्य के अतीत, भविष्य तथा वर्तमान के कष्टों को दूर करने की ताकत होती है। इतना ही नहीं इसी के साथ हमारी आत्मा जन्म एवं मृत्यु के चक्र को छोड़ मोक्ष की प्राप्ति द्वारा ईश्वर का सानिध्य पा सकती है। शिव के त्रिशूल में इंसानी मस्तिष्क और शरीर में व्याप्त विभिन्न बुराइयों और नकारात्मकता को समाप्त करने की भी ताकत है।
Tags : कला और संस्कृति प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhagwan Shiv Ke Trishul Ka Naam Kya Hai