Explanation : बेल का रस पीने से कई फायदे होते हैं, बेल फल विटामिन ए, बी, सी, खनिज तत्व, काबरेहाइड्रेट समेत अन्य कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है। बेल पुरानी पेचिश में बेहद कारगर औषधि के रूप में कार्य करता है। बेल की पत्तियां भी मधुमेह रोगियों के लिए औषधि है। पत्तियों में टैनिन, लौह, कैल्शियम, पोटेशियम और मैग्निशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं। बेल का शर्बत कोलेस्ट्राल के स्तर को भी नियंत्रित करता है। बेल का नियमित सेवन महिलाओं को स्तन कैंसर से दूर रखता है। आइए, जानते हैं बेल इंसान को और किस तरह सेहतमंद बनाता है। बेल फल को इंग्लिश में Indian bael (बिल्व) कहते हैं। वही, बेल का वैज्ञानिक नाम ऐग्ले मार्मेलोस है।
बेल का रस व बेल की पत्ती से फायदे
–कब्ज के रोगियों को बेल के शर्बत का सेवन करना चाहिए। उदर की स्वच्छता के अलावा आंतों को ताकत देता है।
–बेल की पत्तियां मधुमेह रोगियों के लिए रामबाण हैं। पत्तियों को पीसकर रस का दिन में दो बार सेवन करना चाहिए।
–शरीर में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए बेल के फल को सुखाकर उसके चूर्ण का दूध के साथ सेवन फायदेमंद है।
–लू लगने पर पत्ताें को पीसकर पैर के तलुओं, सिर, हाथ, छाती पर मालिश करें, आराम मिलेगा।
....अगला सवाल पढ़े