बहती हैं अब भी निशि-वासर में कौन-सा अलंकार है?

(A) रूपक अलंकार
(B) उपमा अलंकार
(C) अनुप्रास अलंकार
(D) उत्प्रेक्षा अलंकार

Answer : उपमा अलंकार

Explanation : बहती हैं अब भी निशि-वासर में उपमा अलंकार है। जहां पर एक वस्तु या व्यक्ति की तुलना किसी दूसरी प्रसिद्ध वस्तु या प्राणी से की जाती है वहां पर उपमा अलंकार होता है। ‘उप’ का अर्थ है- ‘समीप से’ और ‘मा’ का तौलना या देखना। ‘उपमा‘ का अर्थ है- एक वस्तु दूसरी वस्तु को रखकर समानता दिखाना। अतः जब दो भिन्न वस्तुओं में समान धर्म के कारण समानता दिखाई जाती है, तब वहां उपमा अलंकार होता है।
Tags : अलंकार उपमा अलंकार
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Behti Hai Ab Bhi Nishi Vasar Me Alankar