बौद्ध धर्म ग्रहण करने वाली प्रथम महिला कौन थी?

(A) आम्रपाली
(B) यशोधरा
(C) गौतमी प्रजापति
(D) माया देवी

Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]

Answer : गौतमी प्रजापति

महात्मा बुद्ध नारी समाज को भिक्षु धर्म में दीक्षित करने के विरुद्ध थे। कपिलवस्तु में अपनी विमाता महाप्रजापतिगौतमी के क्षिक्षुणी बनने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। इसके बाद वे वैशाली लौट आये थे। किंतु तत्पश्चात् गौतमी बहुत सी नारियों के साथ अपने बाल मुड़वाकर, काषाय वस्त्र पहन कर तथागत के महावन विहार में पहुंची। वैशाली तक आते-आते उनके पैर सूज गये थे उनके गात्र धूलि-धूसरित हो गये थे तथा उनके नेत्र अश्रु पूरित थे। उनकी यह दुर्दशा देखकर आनंद करुणार्द्र हो गये और उन्होंने बुद्ध से नारी-प्रवज्या की प्रार्थना की और तर्क दिया कि स्त्रियां भी आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करने योग्य है। इस प्रकार तथागत ने वैशाली में आनंद के अनुरोध को 8 शर्तों के साथ स्वीकार कर लिया और यही पर पहली बार नारी दीक्षा प्रदान की तथा यह घोषणा भी की कि आनंद। अब विशुद्ध धर्म मात्र पांच सौ वर्षों तक स्थिर रह पायेगा।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bauddh Dharm Grahan Karne Wali Pratham Mahila Kaun Thi