बैटरी के प्रचालन का मूल सिद्धांत है?

(A) अम्ल आधारित अंतर्क्रिया
(B) अपोहन (डायालाइसिस)
(C) विद्युत-अपघट्य
(D) उपाचयन

Question Asked : NDA 2004

Answer : विद्युत-अपघट्य

Explanation : बैटरी के प्रचालन का मूल सिद्धांत विद्युत अपघट्य हैं। विद्युत अपघट्य उसे कहते हैं जो शुद्ध जल विद्युत का कुचालक होता है, लेकिन जब जल में किसी धातु के लवण, अम्ल अथवा क्षार घुले रहते हैं, तो ऐसा घोल विद्युत का सुचालक हो जाता है। ऐसे घोल जिससे विद्युत धारा गुजर सकती है।
सनद रहे कि प्रतियोगी परीक्षाओं में ​भौतिक विज्ञान Physics GK से संबंधित सामान्य भौतिकी, ऊष्मा, तरंग गति और ध्वनि, प्रकाशिकी, स्थिर वैद्युतिकी, विद्युत धारा तथा चुम्बकत्व, आधुनिक भौतिकी, खगोलीय तथा अंत​रिक्ष विज्ञान, प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण, आविष्कार, आविष्कारक, अनुसंधान संस्थान, विज्ञान की प्रमुख शाखाएँ आदि पर अनेक प्रश्न पूछे जाते है।
Tags : भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Battery Ke Prachalan Ka Mool Siddhant Hai