बाटिक कला किस सिद्धांत पर आधारित है?

(A) पिग्मेंट प्रिंटिंग
(B) प्रतिरोध प्रिंटिंग
(C) डिस्चार्ज प्रिंटिंग
(D) रॉलर प्रिंटिंग

Answer : प्रतिरोध प्रिंटिंग

Explanation : बाटिक कला या रंगाई प्रतिरोध प्रिंटिग के सिद्धांत पर आधारित है। बाटिक भारत की प्रमुख लोक कलाओं में से एक है। बाटिक प्रिंटिंग में मोम का प्रयोग कर चित्र बनया जाता है। इसमें सर्वप्रथम ट्रेसिंग पेपर से कपड़े पर मनचाही आकृति उकेरी जाती है। उसके बाद बी-वैक्स और पैराफिन-वैक्स को मिलाकर गर्म किया जाता है, उसके बाद पोर्सलीन डिश में गरम पानी तथा टर्की आयल, नेप्थाल, SCG तथा कास्टिक सोडा मिलाकर घोल तैयार करते हैं। इसके बाद कपड़े का हिस्सा जहाँ सफेद रखना है, उसे ब्रश की सहायता से मोम से ढक देते हैं। बाद में जब वैक्स निकाला जाता है तो आकृति के चारों ओर बारीक रेखाऐं उभर आती है।
Tags : गृह विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्राथमिक रंग
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Batik Kala Kis Siddhant Par Aadharit Hai