Explanation : बस शब्द
स्त्रीलिंग है। जैसे– बन्दूक, बकवास, बयार, बगल, बचत, बदबू, बदौलत, बधाई, बनावट, बरात, बर्दाश्त, बर्फ, बला, बहार, बाँह, बातचीत, बाबत, बरसात, बुलाहट, बूँद, बूझ, बेर (दफा या बार), बैठक, बोतल, बोलचाल, बौखलाहट, बौछार आदि स्त्रीलिंग शब्द होते हैं। लिंग संबंधी प्रश्न सामान्यत: सामान्य हिंदी के प्रश्नपत्र के अलावा बैंक, रेलवे और बीएड आदि परीक्षाओं में पूछे जाते है। स्त्रीलिंग की परिभाषा – संज्ञा के जिस रूप से किसी वस्तु की स्त्री या मादा जाति का बोध होता है, उसे स्त्रीलिंग कहते हैं।
....अगला सवाल पढ़े