बारनवापारा अभयारण्य किस जिले में है?

(A) धमतरी
(B) महासमुंद
(C) बिलासपुर
(D) उत्तर बस्तर

asked-questions
Question Asked : Chhattisgarh Pre D.Ed Exam 2018

Answer : महासमुंद, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)

बारनवापारा अभ्यारण्य महासमुंद जिले छत्तीसगढ़ में स्थित है। 245 वर्ग किमी. के क्षेत्रफल में फैला इस अभयारण्‍य को 1972 में वन्‍यजीवन अधिनियम के तहत वन्यजीव अभयारण्‍य घोषित किया गया। इस अभयारण्‍य में चार सींग वाले हिरण, बाघ, तेंदुए, जंगली भैंसें, अजगर, बार्किंग हिरन, हाइना, साही, चिंकारा और ब्लैक बक्‍स आदि देखने को मिलते है। इसके अलावा कई प्रकार के पक्षी जैसे - बगुले, बुलबुल, इरगेट्स और तोता आदि की कई प्रजातियां देखी जा सकती है। यह वन क्षेत्र शुष्क पर्णपाती पेड़ों और अन्य पेड़ों से समृद्ध है जिनमें तेंदू, बीर, सेमल, साक, टीक और बेंत आदि शामिल है।
Tags : छत्तीसगढ़ प्रश्नोत्तरी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Barnawapara Abhyaran Kis Jile Mein Hai