1. बर्फ पानी पर क्यों तैरता है?
बर्फ पानी पर इसीलिए तैरती है क्योंकि बर्फ के पूरे टुकड़े का वजन उसके रखने से हटने वाले पानी भाग के वजन के बराबर होता है। यह तरल पदार्थ प्वलनशीलता का सिद्धांत है, जिसके अनुसार वस्तु पानी पर तैरेगी, जब उसा वजन उसके द्वारा हटाए गए पानी के भाग के वजन के बराबर होगा।
2. बर्फ का पानी में तो तैरता है परंतु अल्कोहल में डूब जाती है, क्यों?
बर्फ का घनत्व पानी के घनत्व से कम तथा अल्कोहल के घनत्व से ज्यादा होता है जिसके कारण बर्फ एल्कोहल में डूब जाती है।
3. रेलगाड़ी की जंजीर खींचने पर रेलगाड़ी क्यों व कैसे रुक जाती है?
रेलगाड़ी की जंजीर प्रक्रिया निर्वात् प्रणाली पर आधारित होती है। इंजन की ब्रेक प्रणाली में एक सिलेंडर होता है जिसमें 50 सेमी. का निर्वात् बनाये रखा जाता है जिससके इसके अंदर का पिस्टन नीचे रहे। इस सिलेंडर को पाइपों के माध्यम से डिब्बों के पहियों से जोड़ दिया जाता है। जंजीर खींचने से सिलेंडर का क्लैपर वाल्व खुल जाता है और बाहर की हवा पिस्टन के नीचे से आकर उसे ऊपर उठा देती है जिससे पहियों के ब्रेक लग जाता है।
4. बूढ़े व्यक्तियों को चोट लगने पर उनकी हड्डियों में ‘फ्रैक्चर’ क्यों हो जाता है?
हड्डियों में पाए जाने वाले पोषक तत्वों की कमी के कारण बूढ़े व्यक्तियों की हडि् अधिक कोमल हो जाती है, इसलिए मामूली दुर्घटना, मसलन फिसलने व कुर्सी से अचानक उठने में भी थाई बोन के ऊपरी हिस्से में ‘फ्रैक्चर’ हो जाता है।