1. बर्फ पानी पर क्यों तैरती है?
बर्फ पानी पर इसीलिए तैरती है क्योंकि बर्फ के पूरे टुकड़े का वजन उसके रखने से हटने वाले पानी भाग के वजन के बराबर होता है। यह तरल पदार्थ प्वलनशीलता का सिद्धांत है, जिसके अनुसार वस्तु पानी पर तैरेगी, जब उसा वजन उसके द्वारा हटाए गए पानी के भाग के वजन के बराबर होगा।
2. बर्फ का पानी में तो तैरता है परंतु अल्कोहल में डूब जाती है, क्यों?
बर्फ का घनत्व पानी के घनत्व से कम तथा अल्कोहल के घनत्व से ज्यादा होता है जिसके कारण बर्फ एल्कोहल में डूब जाती है।
3. किसी बंद कमरे में यदि अंगीठी जल रही हो, तो वहां सोना क्यों खतरनाक है?
जला हुआ कोयला कार्बन मोनो-ऑक्साइड उत्पन्न करता है, जोकि एक जहरीली गैस है यदि यह गैस कमरे में भर जाएगी, जिससे आदमी का दम घुटने लगेगा।
4. सांप का विष कैसे व्यक्ति के शरीर पर प्रभाव डालता है?
सांप का विष दो प्रकार का होता हे। 1. तंत्रिकातंत्र पर प्रभाव डालने वाला, जिसे न्यूरोटाक्सिम कहते हैं। इसका प्रभाव समूचे तंत्रिका तंत्र पर पड़ता है, जिसमें व्यक्ति कभी-कभी चिल्लाया है। झाड्-फूंक वाले ऐसी स्थिति में तरह-तरह की किवदंतियों के सहारे रोगी को परेशान करते हैं। जबकि मंत्र से विष कभी नहीं कम होता है। 2. विष हीमोग्लोबिन को नष्ट करता है, जिसे हीमोटाक्सिक कहते हैं। कोबरा व करैत में इसी प्रकार का विष पाया जाता है। इसमें व्यक्ति की मृत्यु 1 घंटे के अंदर हो जाती हैं। इस प्रकार के विष से व्यक्ति नहीं चिल्लाता है।