1. भारत में पंचवर्षीय योजना की स्वीकृति देने वाला सर्वोच्च संकाय कौन है?
2. विदेशी मुद्रा जिसकी शीघ्र प्रवास की प्रवृत्ति होती है, को क्या कहा जाता है?
3. भारत विकास बांड 1991-92 में किसके द्वारा जारी किये गये थे?
4. भारतीय साधारण बीमा निगम (जीआईसी) का गठन कब किया गया था?
5. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को वर्ष कब स्थापित किया गया था?
6. राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना भारत सरकार द्वारा किस वर्ष आरंभ की गयी थी?
7. बैंकिंग शब्दावली में बुरा ऋण किसको संदर्भित करता है?
8. कौन बैंकों के ग्राहकों की शिकायतों का निपटारा करेगा?
9. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की पूँजी में प्रायोजक बैंकों (Sponsor Bank) की हिस्सेदारी कितनी होती है?
10. ‘खुले बाजार की क्रियाए’ किस नीति का भाग है?
11. कौन-सा परक्राम्य लिखित बैंकों को रेखांकित किया जा सकता है?
12. जमा राशियों के प्रमाणपत्रों को किसकी न्यूनतम अवधि के लिए जारी किया जाता है?
13. बैंकों के द्वितीय चरण का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष में किया गया?
14. ‘स्थिरता के साथ विकास’ किस पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य था?
15. भारत का प्रथम ऋण वितरण किस बैंक ने शुरू किया था?
16. किस वर्ष में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व पर्यावरण दिवस को अपनाया था?
17. किस समिति की सिफारिश पर रेल बजट को 1924 में केंद्रीय बजट से अलग किया गया था?
18. ट्रेजरी बिल जिसे टी-बिल भी कहा जाता है, यह किसका का हिस्सा है?
19. कौन सी एजेन्सी ग्रामीण क्षेत्र में नई तकनीकी निविष्टयों को बढ़ावा देने के लिए स्थापित की गयी थी?
20. किस वर्ष आरटीआई अधिनियम अस्तित्व में आया था?
आपका रिजल्ट
आपने में से जवाब सही दिए है।