बांबी में हाथ तू डाल, मैं मंत्र पढूं का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) बड़ों के पीछे छोटों का निर्वाह/कोई ऐसा कार्य जिसे अवसर के अनुकूल समझकर उसमें सभी लोग हिस्सा लेना चाहें
(B) खतरा कोई उठाये यश कोई ले
(C) बड़े का सहारा पाकर, अपने से बड़ों तथा शक्तिशाली से उलझना
(D) बचपन से ही अच्छे लक्षणों का दिखायी देना। महानता के लक्षण बचपन से ही प्रकट होने लगते हैं

Answer : खतरा कोई उठाये यश कोई ले

Explanation : बांबी में हाथ तू डाल, मैं मंत्र पढूं का अर्थ bambi mein hath tu dal main mantra padhun  है 'खतरा कोई उठाये यश कोई ले।' हिंदी लोकोक्ति बांबी में हाथ तू डाल, मैं मंत्र पढूं का वाक्य में प्रयोग होगा – आपका मतलब है कि तेल मिल में स्थापित करुं और उसका प्रबन्ध आप देखेंगे यानि बॉबी में हाथ तू डाल मैं मंत्र पढ़ूं वाली कहावत आप चरितार्थ कर रहे हैं।  हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ में 'बांबी में हाथ तू डाल, मैं मंत्र पढूं' जैसे मुहावरे कई प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, बी.एड., सब-इंस्पेटर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होते है।
Tags : लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे हिंदी लोकोक्तियाँ हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bambi Mein Hath Tu Dal Main Mantra Padhun