बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ का पहला प्रकाशित काव्य संग्रह कौन सा है?

(A) क्वसि
(B) रश्मिरेखा
(C) उर्मिला
(D) कुंकुम

Answer : कुंकुम

Explanation : बालकृष्ण शर्मा 'नवीन' का सर्वप्रथम प्रकाशित काव्य संग्रह कुंकुम है। बालकृष्ण शर्मा 'नवीन' की रचनाएँ सन् 1918 से ही पत्रिकाओं में प्रकाशित होने लगी थी, लेकिन इन्होंने उनको विधिवत प्रकाशित कराने का कोई प्रयास नहीं किया। 'कुंकुम' (1939) इनका पहला कविता संग्रह प्रकाशित हुआ। 'उर्मिला' काव्य को उन्होंने सन् 1934 में ही पूरा कर लिया था। किन्तु उसका प्रकाशन 1975 ई. में हुआ। इनके अन्य काव्य संग्रह हैं-अपलक, रश्मि रेखा, क्वासि तथा हम विषपायी जनम के। इन्होंने 'प्रभा' एवं 'प्रताप' पत्रों का सम्पादन भी किया। देश के स्वाधीन होने पर ये पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा के सदस्य रहे।
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Balakrishna Sharma Naveen Ka Pahla Prakashit Kavya Sangrah Kaun Sa Hai