बक्सर की लड़ाई के समय बंगाल का नवाब कौन था?

(A) सिराजुद्दौला
(B) मीर जफर
(C) मीर कासिम
(D) निजामुद्दौला

Answer : मीर कासिम

Explanation : बक्सर की लड़ाई के समय बंगाल का नवाब मीर कासिम था। 22 अक्टूबर, 1764 को अंग्रेजों ने बंगाल के नवाब मीर कासिम, अवध के नवाब शुजाउद्दौला तथा दिल्ली के मुगल सम्राट शाहआलम द्वितीय को बक्सर के युद्ध में पराजित किया। इस युद्ध में अंग्रेजों की कमान मेजर हेक्टर मुनरो के हाथ में थी। अंग्रजो द्वारा इस युद्ध को जीत से संपूर्ण बंगाल अंग्रेजों के अधीन हो गया और दोनों पक्षों में इलाहाबाद में संधि हुई, इस संधि के परिणामस्वरूप अंग्रेजों को काफी भारी-भरकम जुर्माना दिया गया और बिहार, बंगाल तथा ओडिशा वास्तविक रूप से अंग्रेजों के अधीन आ गया। साथ ही मीरजाफर को फिर से नवाब बना दिया गया।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Baksar Ki Ladai Ke Samay Bangal Ka Nawab Kaun Tha