बहमनियों से गोवा जीतने वाला विजयनगर शासक कौन था?

(A) हरिहर–प्रथम
(B) हरिहर–द्वितीय
(C) बुक्का–प्रथम
(D) देवराय–द्वितीय

Answer : हरिहर–द्वितीय

Explanation : बहमनियों से गोवा जीतने वाला विजयनगर शासक हरिहर-II था। 1336 ई. में हरिहर और बुक्का ने विजयनगर साम्राज्य की स्थापना की। हरिहर प्रथम इस राज्य का प्रथम शासक हुआ। 1377 ई. में सुंल्तान मुजाहिद ने विजयनगर राज्य पर आक्रमण कर दिया परन्तु उसको सफलता नहीं मिली और वापस जाते समय मार्ग में मुजाहिद का वध् कर दिया गया। विजयनगर साम्राज्य के ‘संगम वंश’ के तृतीय शासक–हरिहर द्वितीय की सबसे महत्वपूर्ण सफलता पश्चिम में बहमनी से गोवा जीतना था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bahamaniyon Se Goa Jitne Wala Vijaynagar Shasak Kaun Tha