बड़े बर्तन की खुरचन भी बहुत है का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) जहां बहुत अधिक होता है वह घटते-घटते भी पर्याप्त रह जाता है
(B) अकेला व्यक्ति लाचार होता है।
(C) अपनी असावधानी से किसी की कोई वस्तु का चोरी चला जाना
(D) आपत्ति के आने पर प्रत्यन्न करना

Answer : जहां बहुत अधिक होता है वह घटते-घटते भी पर्याप्त रह जाता है

Explanation : बड़े बर्तन की खुरचन भी बहुत है का अर्थ bade bartan ki khurchan bhi bahut hai है 'जहां बहुत अधिक होता है वह घटते-घटते भी पर्याप्त रह जाता है।' हिंदी लोकोक्ति बड़े बर्तन की खुरचन भी बहुत है का वाक्य में प्रयोग होगा – विधायक पद के उम्मीदवार ने कहा कि इस क्षेत्र में हमारा वोट बैंक बहुत बड़ा है। यदि विपक्षी कुछ वोट काटने में सफल भी हो जाएंगे तो बड़े बरतन की खुरचन भी बहुत है।  हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ में 'बड़े बर्तन की खुरचन भी बहुत है' जैसे मुहावरे कई प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, बी.एड., सब-इंस्पेटर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होते है।
Tags : लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे हिंदी लोकोक्तियाँ हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bade Bartan Ki Khurchan Bhi Bahut Hai