1. बादल आकाश में तैरते हुए प्रतीत होते है, क्यों?
पृथ्वी की वायुमंडल में वायु की श्यानता होने के कारण बादल के कण अत्यंत धीमी गति से नीचे आ पाते है। जिसके फलस्वरूप हमें बादल आकाश में तैरते हुए नजर आते है।
2. पानी में अत्यधिक दिनों तक डूबे पौधे नष्ट हो जाते है, क्यों?
पानी में अधिक दिनों तक डूबे रहने पर पौधों के अंदर होने वाली सभी प्रकार की जैविक क्रियाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। जैसे कि पौधों के रंध्र पानी के द्वारा बंद हो जायेंगे जिससे कि कार्बन डाइऑक्साइड की प्राप्ति नहीं हो पायेगी तथा साथ ही पौधे के प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया पर प्रभाव पड़ेगा। जड़े भी वाष्पोत्सर्जन की क्रिया न होने पर निष्क्रिय हो जायेंगी।
3. एक मोटरसाइकिल सवार पीछे की सड़क देखने के लिए उत्तल दर्पण का प्रयोग करता है, क्यों?
अपने वाहन के पीछे का ट्रैफिक देखने के लिए एक मोटरसाइकिल या कार चालक द्वारा हमेशा उत्तल दर्पण का प्रयोग किया जाता है। उत्तल दर्पण एकदम सीधी छवि प्रस्तुत करता है और आकार में खड़ा होने के कारण पीछे का लंबा दृष्य देता है। यह दर्पण किसी वाहन की दूरी या बड़े होने का सही अनुमान नहीं मिलता, अत: पीछे वाले वाहनों की दूरी का सही—सही अंदाजा लगाने के लिए इसके साथ-साथ एक समतल शीशे का भी उपयोग किया जाता है।
4. मोमबत्ती की रोशनी में एक गहरे नीले रंग का सूट काले रंग का दिखाई देता है, क्यों?
मोमबत्ती की रोशनी में पीले रंग की अधिकता व नीले रंग की कमी होती है। जब पीले रंग की रोशनी नीले सूट पर पड़ती है, तो वचह काले रंग का दिखता है।