बच्चों के डॉक्टर को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

(A) Orthopedic
(B) Pediatrician
(C) Trichologist
(D) Cardiologists

Answer : Pediatrician (पीडियाट्रिशियन)

Explanation : बच्चों के डॉक्टर को इंग्लिश में Pediatrician (पीडियाट्रिशियन) कहते हैं। बच्चों के डॉक्टर को हिंदी में बाल (रोग) चिकित्सक कहा जाता है। नवजात शिशु और 18 वर्ष तक की उम्र वाले बच्चों के डॉक्टर यानि पीडियाट्रिशियन बच्चों के सेहत का ध्यान रखने के साथ ही बच्चों को होने वाली बीमारियों का इलाज और उनके टीके भी करता है। कोई भी पीडियाट्रिशियन एक मेडिसिन डॉक्टर हो सकता है या फिर सर्जन, जो 18 साल तक की आयु के बच्चों का इलाज करता हो। पीडियाट्रिक सर्जरी एक सुपर-स्पेशलाइजेशन का क्षेत्र है, इसलिए छोटे बच्चों के साथ काम करना जरूरी है और इनका विश्वास जीतकर इलाज करना ही आपका कौशल है।
Related Questions
Web Title : Baccho Ke Doctor Ko English Mein Kya Kehte Hain