अवध के कृषक आंदोलन का नेता कौन था?

(A) झिंगुरी सिंह
(B) मदन मोहन मालवीय
(C) बाबा रामचंद्र
(D) गौरीशंकर मिश्र

Answer : बाबा रामचंद्र

अवध के कृषक आंदोलन का नेता बाबा रामचंद्र था। ये महाराष्ट्र के निवासी थे तथा अवध आकार बस गए थे, तथा वहां के निवासियों को घूम-घूमकर रामकथा सुनाते थे, साथ ही रामचरित मानस के उद्धरण देते हुए, किसानों में गौरव की भावना जागृत कर रहे थे। जून, 1920 में बाबा रामचंद्र इलाहाबाद गए तथा गौरीशंकर मिश्र तथा जवाहरलाल नेहरू से गांवों का दौरा कर ​किसानों की दुर्दशा का अवलोकन करने का आग्रह किया। वर्ष 1920 में यह आंदोलन असहयोग आंदोलन से जुड़ गया। असहयोग आंदोलनकारियों तथा मालवीय सरीखें संवैधानिक सुधार चाहने वालों में मतभेद उभर आने के कारण वर्ष 1920 में प्रतापगढ़ में अवध किसान सभा का गठन किया गया।
Tags : आधुनिक इतिहास इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Awadh Ke Krshak Andolan Ka Neta Kaun Hai