अत्यधिक शीत ऋतु में पहाड़ों पर पानी की पाइप लाइनें क्यों फट जाती हैं?

(A) पाइप ठंडक से सिकुड़ जाता है।
(B) पाइप में पानी जमने पर सिकुड़ जाता है
(C) पाइप में पानी जमने पर फैल जाता हैं
(D) पाइप ठंडक पाकर बढ़ जाते है

Question Asked : [RRB Mumbai (Group D) 2003]

Answer : पाइप में पानी जमने पर फैल जाता हैं

अत्यधिक शीत ऋतु में पहाड़ों पर पानी की पाइप लाइनें फट जाती हैं कारण पाइप में पानी जमने पर फैल जाता है। 0°C पर जब बर्फ के रूप में परिवर्तित होता है या जमता है तो उसका आयतन बढ़ जाता है। इसलिए आंतरिक दबाव सीमा के अधिक होने पर पाइप फट जाती है। बतादें ​कि जल का घनत्व अधिकतम 3.98 °C पर होता है। जमने पर जल का घनत्व कम हो जाता है और यह इसका आयतन 9% बढ़ जाता है। यह गुण एक असामान्य घटना को जन्म देता जिसके कारण: बर्फ जल के ऊपर तैरती है और जल में रहने वाले जीव आंशिक रूप से जमे हुए एक तालाब के अंदर रह सकते हैं क्योंकि तालाब के तल पर जल का तापमान 4 °C के आसपास होता है।
Tags : भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Atyadhik Sheet Ritu Mein Pahado Par Pani Ki Pipe Line Kyon Fat Jati Hain