अतीत में पाये जाने वाले जंतुओं व पौधों का अध्ययन क्या कहलाता है?

(A) पुरातत्व विज्ञान
(B) मुद्राशास्त्र
(C) जीवाश्म विज्ञान
(D) भू विज्ञान

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : जीवाश्म विज्ञान

Explanation : अतीत में पाये जाने वाले जंतुओं व पौधों का अध्ययन जीवाष्म विज्ञान कहलाता है। अतीत में पाये गये जंतुओं, पौधों और अन्य सूक्ष्मजीवों का परिरक्षित अवशेष या चिह्र जीवाश्म कहलाता है। भूवैज्ञानिक समयकाल के दौरान पाये गये जीवाश्मों का अध्ययन करते समय इस बात की जांच की जाती है कि इनका निर्माण कैसे हुआ था, विभिनन समुदायों के मध्य विभिन्न विकासात्मक संबंधों का अध्ययन जीवाश्म विज्ञान कहलाता है। जीवाश्म विज्ञान जीवविज्ञान और भू विज्ञान के मध्य की सीमा पर स्थित है। लेकिन यह पुरातत्व विज्ञान से भिन्न है।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Ateet Mein Paye Jane Wale Jantuo Va Podhon Ka Adhyayan Kya Kehlata Hai