असम में सर्वप्रथम चाय कंपनी की स्थापना कब हुई थी?

(A) वर्ष 1835
(B) वर्ष 1837
(C) वर्ष 1839
(D) वर्ष 1841

Answer : वर्ष 1839

Explanation : असम में सर्वप्रथम चाय कंपनी की स्थापना वर्ष 1839 में हुई थी। 'द असम कंपनी' भारत की सबसे पुरानी व्यावसायिक चाय कंपनी है जिसकी स्थापना 1839 में 5 लाख की पूंजी के साथ असम में की गयी थी। बता दे कि भारत के गवर्नर जनरल लॉर्ड बैंटिक ने 1834 में चाय की परंपरा भारत में शुरू करने और उसका उत्पादन करने की संभावना तलाश करने के लिए एक समिति का गठन किया। इसके बाद 1835 में असम में चाय के बाग़ लगाए गए थे।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, RRB, NTC Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Assam Mein Sarvpratham Chai Company Ki Sthapna Kab Hui Thi