एशिया का सबसे पुराना तेल उत्पादक क्षेत्र कहां पर स्थित है?

(A) गुजरात
(B) असम
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) नागालैंड

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : असम

Explanation : एशिया का सबसे पुराना तेल उत्पादक क्षेत्र असम में स्थित है। भारत का सबसे महत्वपूर्ण तेल उत्पादक क्षेत्र हिमालय का पूर्वी भाग असम है यह तेल उत्पादक क्षेत्र पूर्वोत्तर असम से लेकर ब्रह्राामपुत्र और सुरमा खाड़ी के समीप तक प्राप्त होता है। 1825 ई. में असम की ऊपरी पहाड़ी में तेल क्षेत्र का खोज किया गया था।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Asia Ka Sabse Purana Tel Utpadak Chetra Kahan Par Sthit Hai