एशिया कप क्रिकेट खेल से सम्बंधित है। क्रिकेट एक लम्बे-चौड़े मैदान में खेले जाने वाला खेल है। इस मैदान के मध्य में 22 गज (20.12 मीटर) लम्बी तथा 10 फीट (3.05 मीटर) चौड़ी पिच बनाई जाती है। चिप पिच के दोनों ओर तीन-तीन विकेट लगाये जाते हैं जिनकी लम्बाई 28 इंच (71.23 सेमी) होती है। विकेटों के ऊपर 4.5 इंच (10.8 सेमी) लम्बी तथा 0.5 इंच (1.27 सेमी) मोटी गिल्ली (bail) रखती जाती है। बॉलिंग क्रीज की चौड़ाई 8 फीट 8 इंच (2.04 मीटर) होती है। क्रिकेट खेल से सम्बंधित कप और ट्रॉफी अन्य है : एंथनी डी मैलो ट्रॉफी, एशेज, एशिया कप, बेंसन एंड हेजेस कप, बोस ट्रॉफी, चैंपियंस ट्रॉफी, चारमीनार चैलेंज कप, सी.के. नायडू ट्रॉफी, चैपल ट्रॉफी, कूच-बिहार ट्रॉफी, कोपा अमेरिका ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफभ्, गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी, जी.डी. बिड़ला ट्रॉफी, जिलेट कप, गुलाम अहमद ट्रॉफी, हुकूमत राय ट्रॉफी, आई.सी.सी. वर्ल्ड कप, आई.सी.सी. वर्ल्ड ट्वेंटी-20 ट्रॉफी, इंटरफेस कप, आई.पी.एल. ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी, जवाहरलाल नेहरू कप, लोंबार्ड बर्ल्ड चैलेंज कप, मैक्डॉवेल्स चैलेंज कप, मर्चेंट ट्रॉफी, मोइनुद्दौला कप, नेटवेस्ट ट्रॉफी, रानी झांसी ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी, रोहिंटन बेरिया ट्रॉफी, रॉथमेंस कप, सहारा कप, शारजाह कप, शीशमहल ट्रॉफी, शेफील्ड शील्ड, सिंगर कप, टैक्सको कप, टाइटन कप, विजय हजारे ट्रॉफी, विजय मर्चेंट ट्रॉफी, विज्जी ट्रॉफी, विज्डन ट्रॉफी, विल्स ट्रॉफी, वर्ल्ड सिरीज कप।
....अगला सवाल पढ़े