अष्टप्रधान मंत्रिपरिषद किसके काल में थी?

(A) शिवाजी
(B) कृष्ण देव राय
(C) पेशवा बाजीराव
(D) अकबर

Question Asked : UPPSC 1991

Answer : शिवाजी

अष्टप्रधान मंत्रिपरिषद मराठा शासक शिवाजी के काल में थी। शिवाजी के सलाहकार परिषद को अष्ट प्रधान कहा जाता था। उन्होंने अपने प्रशासन में 8 मंत्रियों की नियुक्ति की थीं। जिन्हें अष्टप्रधान कहा जाता था। मई 1666 ई. में शिवाजी शाही दरबारी में उपस्थित हुए जहां उनके साथ तृतीय श्रेणी के मनसबदारों जैसा व्यवहार किया गया और उन्हें नजरबंद भी कर दिया गया। शिवाजी की अष्टप्रधान मंत्रिपरिषद इस प्रकार थी — (1) पेशवा (प्रधानमंत्री), (2) मजमुआदार या अमात्य, (3) सर-ए-नौबत, (4) दबीर या सुमंत, (5) शुरुनवीस या सचिव, (6) सेनापति, (7) पंडितराव या दानाध्यक्ष, (8) न्यायाधीश, शास्त्री।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन इतिहास
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ashtapradhan Mantriparishad Kiske Kaal Mein Thi